चैत्र नवरात्र पर आयोजित होने वाले कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां सुनियोजित तरीके से हो, इसके लिए कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें कुदरगढ़ महोत्सव आयोजन के संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम स्थल में साफ सफाई, बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था के बेहतर इंतजाम को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। कलेक्टर द्वारा कुदरगढ़ मंदिर के आस पास के परिक्षेत्र के
दुकानदार के साथ एसडीएम व जनपद सीईओ को बैठक लेने के निर्देश दिये गए। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने और बेहतर सफाई प्रबंधन हेतु सभी को डस्टबिन रखने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। चैत्र नवरात्र की अवधि में मां बागेश्वरी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध हो, कलेक्टर ने इस बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
बैठक में डीएफओ श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, एसडीएम श्री सागर सिंह, संभाग प्रभारी अधिकारी पर्यटन श्री आशीष वर्मा, ओड़गी जनपद सीईओ श्री नृपेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
03 मार्च को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन का होगा बैठक
जिला संयुक्त कार्यालय सूरजपुर के सभा कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 03 मार्च को समय सीमा के बैठक के पश्चात् आयोजित किया गया है।
प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना (पीएमएमकेएसवाई) बसदेई में पंजीकरण कैम्प का हुआ आयोजन
कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के मार्गदर्शन में जिले के मत्स्य किसानों को प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना (पीएमएमकेएसवाई) के तहत एन.एफ.डी.पी. पोर्टल पर पंजीयन हेतु लाभ प्रदान करने वृहद पंजीकरण कैम्प का आयोजन शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र बसदेई में किया गया। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड 04 प्रकरण, मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा 20 एवं एन.एफ.डी.पी. पोर्टल में 10 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया तथा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना एवं शासन के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दिया गया। कैम्प में श्री आनंद मिंज जिला अग्रणी प्रबंधक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सूरजपुर के द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में संबंधित किया गया। साथ ही जिले में बैंक संबंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे अवगत कराने हेतु कहा गया। श्री एम.एस. सोनवानी सहायक संचालक मछली पालन के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, एक्वा इंश्योरेंस मत्स्यजीवी दुर्घटना बीमा के साथ-साथ विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने एवं वृहद पंजीयन कराने हेतु आहवान किया गया।
कैंप के दौरान श्री डिगेश्वर सिंह मत्स्य निरीक्षक, श्री मुकेश कुमार राजवाड़े, श्री छोटेलाल तिर्की मत्स्य जमादार, श्री अजय साहू, श्री रूकमणीरमण तिवारी एवं जिले के पंजीकृत मछुआ सहकारी समिति, सीएससी के प्रतिनिधि, मछुआ समूह एवं व्यक्तिगत वर्ग के 100 मत्स्य कृषक उपस्थित रहे।
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित ’राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ का हुआ समापन
शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर में 1 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 का समापन हुआ। आज समापन दिवस पर विद्यार्थियों के द्वारा विज्ञान मॉडल एवं वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण विषय पर प्रतियोगिता रखी गई थी, साथ ही आज के कार्यक्रम में शोध के लिए प्रेरित करने हेतु विषय विशेषज्ञ का व्याख्यान भी आयोजित किया गया। यह व्याख्यान डॉ. रविशंकर चौहान सहायक प्राध्यापक, वनस्पति शास्त्र, शासकीय पं. रविशंकर त्रिपाठी महाविद्यालय भैयाथान, जिला सूरजपुर के द्वारा दिया गया। विज्ञान मॉडल में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के उपयोगी वस्तुओं एवं विज्ञान के सिद्धांतों को प्रदर्शित किया।
विषय विशेषज्ञ द्वारा विज्ञान मॉडल का निरीक्षण किया गया तथा उनसे विभिन्न प्रश्न पूछे। प्रतिभागियों ने प्रश्नों का उत्तर दिया तथा अपने मॉडल की उपयोगिता को भी समझाया। यह कार्यक्रम सी कास्ट रायपुर एवं डी एस टी नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित किया गया है। डी एस टी, कोऑर्डिनेटर डॉ. जे.के. राय मैडम द्वारा समय-समय पर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदाय किए गए, जिनका पालन महाविद्यालय के कार्यक्रम में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि रखते हुए सामाजिक समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक शोध कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक अतिथि व्याख्याता एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम भारत के युवाओं को विज्ञान और नवाचार में ग्लोबल स्तर पर अग्रणी बनने हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के महान वैज्ञानिक सर सीवी रमन को याद किया गया। यह कार्यक्रम सर सीवी रमन द्वारा की गई रमन प्रभाव की खोज के सम्मान में आयोजित किया जाता है।