Home मनोरंजन छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके ने जीता वीनस मिस इंडिया 2025 फर्स्ट रनरअप...

छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके ने जीता वीनस मिस इंडिया 2025 फर्स्ट रनरअप का खिताब

5
0

27 अप्रैल को वीनस फिल्म एंड इवेंट्स द्वारा आयोजित वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 का सीजन 4 जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक रिजॉर्ट में शानदार तरीके से हुआ। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से प्रतिभागियों ने भाग लिया, और बीजापुर, छत्तीसगढ़ की राजकुमारी सपके ने फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया।

वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन
वीनस फिल्म एंड इवेंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जेजे कश्यप ने बताया कि अब तक वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया के 3 सीजन गोवा, इंदौर और बंगलौर में आयोजित किए जा चुके हैं, और सीजन 4 का आयोजन जयपुर में 27 अप्रैल को हुआ। इस सीजन में तीन कैटेगोरी में प्रतियोगिता रखी गई थी: मिस, मिसेज क्लासिक (21 से 40 साल) और मिसेज प्रीमियम (41 से 55 साल)।

प्रतिभागियों को दिया गया ग्रूमिंग सेशन

सभी चयनित प्रतिभागियों को फैशन एक्सपर्ट द्वारा ग्रूमिंग सेशन दिया गया, ताकि वे प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। इसके बाद कार्यक्रम में फैशन और ग्लैमर जगत की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और जूरी पैनल में शामिल होकर प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना दिया।

जूरी पैनल और पुरस्कार वितरण

इस कार्यक्रम में जूरी पैनल में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल मौसमी चैटर्जी, डॉ. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा, डॉ. भूमिका गोविन्दनी और वीनस मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका गंगावत शामिल थीं। सभी जूरी मेंबर्स ने प्रतिभागियों को जज करके क्राउन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

वीनस मिस इंडिया और मिसेज इंडिया के अवार्ड्स
वीनस मिस इंडिया में विभिन्न कैटेगरी के पुरस्कार वितरित किए गए, जिनमें:

फोटोजेनिक अवार्ड: रिंकू कुमावत (सीकर), रश्मि शुक्ला (मिसेज प्रीमियम)
टैलेंटेड अवार्ड: खुशबू शर्मा (जयपुर), परी कुमावत (मिसेज क्लासिक)
व्यूअर्स चॉइस अवार्ड: चारवी सैनी (जयपुर), रतन प्रिया (मिसेज क्लासिक), नीलम जैन (मिसेज प्रीमियम)
ग्लैमरस अवार्ड: स्वाति जांगिड़ (जयपुर), मौमिता (मिसेज क्लासिक), आराधना (मिसेज प्रीमियम)

इसके अलावा, वीनस मिस इंडिया फोर्थ रनरअप का खिताब रिंकू कुमावत ने जीता, थर्ड रनरअप रिया सोलंकी, सेकंड रनरअप चारवी सैनी, और फर्स्ट रनरअप खुशबू शर्मा रही।

मुख्य अतिथियों का संबोधन

कार्यक्रम में मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के अध्यक्ष राहुल त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सभी प्रतिभागियों का मान बढ़ाया। साथ ही मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट के ऑल इंडिया डायरेक्टर सुनील मुदगल ने अपने शब्दों से प्रकृति को बचाने के लिए महत्वपूर्ण संदेश दिया।

इस शानदार कार्यक्रम में सेलिब्रिटी पूजा शर्मा (वीनस मिसेज इंडिया 2024) और प्रिया तिवारी (वीनस मिसेज यूनिवर्स 2022) ने वॉक करके कार्यक्रम की शान बढ़ाई।

वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया 2025 के भविष्य के आयोजन
वीनस फिल्म एंड इवेंट्स का यह आयोजन हर साल एक नया मानक स्थापित करता है और प्रतिभागियों को अपने सपनों को पूरा करने का एक बेहतरीन मौका देता है। इस साल की प्रतियोगिता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत में फैशन और ब्यूटी की दुनिया का स्तर निरंतर ऊंचा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here